बस्तर

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) जिला बस्तर के संभागीय अध्यक्ष शिवा स्वर्णकार और बस्तर जिला अध्यक्ष रमेश गोयल के नेतृत्व में आज बजावड तारापुर ब्लॉक बकावंड में बसकर नदी में किसानों के साथ मिलकर निरीक्षण किये और निरीक्षण के फलस्वरूप नदी सूखा मिला किसान भाइयों की फसल सूखने के कगार में है। अतः किसान बजावंड और तारापुर 400 हेक्ड में फसल लगा हुआ है सभी फसल सूखने लगें हैं।

अतः नदी में उपस्थित भारतीय किसान यूनियन के संभागीय अध्यक्ष शिवा स्वर्णकार भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रमेश गोयल जिला उपाध्यक्ष बलिराम पुजारी जिला उपाध्यक्ष राकेश कश्यप नील सुंदर पटेल, उदय पटेल मोहन झाली, विषम पटेल, शेषनारायण माली, राकेश पाणिग्रही, लूधर माली, नरसिंह पटेल, रसम पटेल, गंगाराम पटेल कैलाश माली, दिलीप पटेल, राम प्रसाद सोनी, दिनेश पटेल, सुकलू भारती, जय राम पुजारी, धनीराम पटेल,गानों राम माली, अन्य किसान उपस्थित थे

0Shares

You missed