नदबई(भरतपुर):- जिला कलक्टर डॉं आरुषि अजेय मलिक ने नदबई पंचायत समिति सभागार में आयोजित जनसुनवाई दौरान क्षेत्र की जर्जर सडकों पर नाराजगी जताते हुए पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता को नोटिस जारी कर लताड़ लगाते हुए सडकों के गड्डों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इससे पहले जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए विभागीय अधिकारियों को समयावधि में समस्याओं के निराकरण करने को कहा।

जनसुनवाई दौरान मुख्यत सरकारी भवन में अतिक्रमण,सरकारी हैडपंप पर कब्जा व पेंशन प्रक्रिया में लेटलतीफी की शिकायत सामने आई। बाद में शहरी क्षेत्र में पेंशन प्रक्रिया में लेटलतीफी पर जिला कलक्टर ने नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी को फटकार लगाते हुए शिविर आयोजित कर समस्या समाधान करने को कहा। वही सरकारी हैडपंप पर अतिक्रमण होने पर ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जनसुनवाई दौरान बिजली पानी सहित विभिन्न समस्याओं का मामला सामने आया। इस दौरान प्रधान डिम्पल फौजदार सहित जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

जनसुनवाई कर रही जिला कलेक्टर आयुषी अजेय मलिक के अनुसार किसी भी ग्राम पंचायत में सार्वजनिक पेयजल स्रोत पर मिला निजी कब्ज़ा तो ग्राम विकास अधिकारी पर होगी कार्यवाही। किसानों की खरीफ ऋण न मिलने की शिकायत के समाधान के लिए लाभार्थी किसानों की लिस्ट व शिविर में आवश्यक दस्तावेज की सूची लगाई जाएगी सम्बन्धित राजीव गांधी सेवा केंद्र पर। टेंडर प्रक्रिया के कारण खेडी देवीसिंह ग्राम पंचायत में 2 साल से बन्द पड़े विकास कार्य को देखते बहा 1 माह के भीतर 1 करोड़ रूपये के विकास कार्य कराए जाएंगे शुरू। नदबई की सभी ग्राम पंचायतों में अगले 2 सोमवार को शिविर लगाएगा सहकारिता विभाग ।

0Shares
loading...

By Admin

You missed