रायपुर : राजधानी के एक निजी अस्पताल के लापरवाही भरे रवैये ने एक 10 साल के बच्चे की जान ले ली है।
मामला दो दिन पहले का है जहां एक 10 वर्षीय बच्चे के ऊपर लोहे का गेट गिर गया था जिसमे बच्चे के सीने में चोट आई थी। घायल अवस्था पर राजधानी के अवन्ति विहार क्षेत्र में स्थित अवन्ति अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया।
जहां अस्पताल प्रवंधन के द्वारा पहले तो बच्चे को एडमिट कर लिया गया लेकिन इलाज शुरू करने से पहले 10 हजार रुपये की मांग करने लगे।
घायल बच्चे के परिजनों द्वारा कहा गया की आप इलाज शुरू करें हम पैसे लेकर आरहे हैं। लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा बिना पैसे जमा किये इलाज करने से माना कर दिया गया।
परिजनों के द्वारा घंटे भर के भीतर जब पैसे अस्पताल में जमा कराये गए उसके बाद डॉक्टरों ने इलाज करना शुरू तो किया लेकिन तब तक बच्चा मर चूका था।
अब परिजन अस्पताल प्रबंधन के ऊपर सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंचे थे।