नई दिल्ली, 18 मार्च 2020
केंद्र सरकार के प्रयासों के चलते देशभर में नक्सली हिंसा की गतिविधियों में कमी आई है. नक्सली घटनाओं की संख्या में 38% से अधिक की कमी आई है. साथ ही सुरक्षा बल कार्मिकों के मरने की संख्या में भी कमी हुई है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने इस बात की जानकारी राज्यसभा में नक्सल हिंसा से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए उपायों के बारे में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी.
रेड्डी ने कहा कि सरकार नक्सली हिंसा से निपटने के लिए लगातार उपाय कर रही है और यही कारण है की नक्सली हिंसा की गतिविधियों में साल 2014 के मुकाबले साल 2019 में खासी कमी आई है और यह गिरावट 38% से ज्यादा देखी गई है.
साल 2015 में नक्सली घटनाओं की संख्या 1089 थी जबकि साल 2016 में 1048 साल 2017 में 908 साल 2018 में 833 और साल 2019 में यह संख्या घटकर 670 पहुंच गई यानी कुल मिलाकर 38% से ज्यादा इन घटनाओं में कमी आई. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने यह भी बताया कि इस साल फरवरी महीने तक कुल 123 नक्सलवाद की घटनाएं हुई.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने बताया कि नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों में बड़े मध्यम और माइक्रो मानवरहित हवाई वाहन यानी जीव एबी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा हिंसा में मारे गए सुरक्षा बल कर्मियों की संख्या में भी खासी कमी आई है. इसके तहत साल 2015 में 56 साल 2016 में 65 साल 2017 में 75 साल ..2018 में 67 और 2019 में 52 सुरक्षाकर्मी नक्सली घटना में मारे गए और इस साल फरवरी महीने तक मात्र 5 सुरक्षाकर्मी मारे गए.
उन्होंने बताया कि जबकि नक्सलवादी साल 2015में 89 साल 2016 में 222 साल 2017 में 136 साल 2018 में 225 साल 2019में 145 नक्सलवादी मारे गए और इस साल फरवरी माह तक पांच नक्सलवादी मुठभेड़ों में मारे गए.