रायपुर:- विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान जोगी जनता कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी ने पर्यटन विभाग के होटल प्रबंधन संस्थान को लेकर बड़ा सवाल उठाया है। जोगी ने कहा कि क्या कारण है कि 13 साल में 23 करोड़ खर्च होने के बावजूद एक भी छात्र पर्यटन विभाग के होटल प्रवंधन संस्थान से प्रशिक्षित होकर नही निकला। जबकि इस सारी चीजों को लेकर पिछले 13 वर्षों में करोड़ो खर्च किये गए। यह शर्मसार करने वाली बात है। इसके साथ ही जोगी ने ये भी कहा कि इसे राष्ट्रीय प्रबन्धन संस्थान की तर्ज पर विकसित करने की जरूरत है।
इस सवाल के जबाव में पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जबव दिया कि मामला कोर्ट में होने की वजह से प्राचार्य व अन्य अध्यापकों की नियुक्ति में दिक्कत है। फिर भी इसे दुरुस्त करेंगे।
loading...