नई दिल्ली, 8 जून 2020
कोरोना वायरस महामारी के बीच राजधानी दिल्ली में फिर एकबार भूकंप आया है। भूकंप के झटके इसबार भी पहले की तरह ज्यादा तेज नहीं थे लेकिन इससे दिल्लीवालों में खौफ पैदा हो ही गया है। करीब दो महीनों में यह 14वां झटका है जिससे दिल्ली हिली है। डरने की बात इसलिए भी है क्योंकि एक्सपर्ट पहले ही किसी बड़े भूकंप की चेतावनी दे चुके हैं। दिल्ली में सोमवार को जो भूकंप आया रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 2.1 मापी गई थी।
चेतावनी समझकर तैयार होना बेहतर
जानकारों की मानें तो ये छोटे झटके किसी बड़े भूकंप की तरफ इशारा हो सकते हैं। ऐसे में पहले से तैयारी करने में भलाई है। क्योंकि ज्यादातर इमारतें ऐसी हैं तो गंभीर भूकंप यानी जोन IV और बहुत गंभीर यानी जोन V के झटके झेलने के लायक नहीं हैं। जबकि पूरा एनसीआर ही जोन IV में पड़ता है और इसके कुछ हिस्से तो जोन V में भी हैं।
आगे भी दिल्ली को लगते रहेंगे भूकंप के हल्के झटके
दूसरी तरफ आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने रिसर्च के बाद चेतावनी दी है कि दिल्ली-हरिद्वार रिज में खिंचाव के कारण आए दिन धरती हिल रही है। इस वजह से झटकों का दौर जारी रहेगा। सिविल इंजिनियरिंग विभाग के प्रफेसर जावेद मलिक के अनुसार, धरती के नीचे हलचल के कारण फिलहाल एनसीआर में बड़े भूकंप की आशंका तो नहीं है, लेकिन हिमालय रेंज में बड़ा भूकंप आया तो इसका असर दूर तक दिखेगा।