रायपुर, 17 अप्रैल 2021

कोरोना संक्रमणकाल में प्रदेश का पूरा प्रशासनिक तंत्र मरीजों की सेवा और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने में लगे हुए हैं। लेकिन फिर भी कुछ लोग हैं जो सोशल मीडिया के जरिये भ्रामक सूचनाएं फैलाकर कोरोना योद्धाओं का मनोबल तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इस बात को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने फेक न्यूज़ पर सख्ती से लगाम लगाने का फैसला किया है। इसके लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस फेक न्यूज़ मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। 

कांग्रेस फेक न्यूज़ मॉनिटरिंग सेल में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेशाध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आर.पी. सिंह और कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश महासचिव आयुष पाण्डेय शामिल हैं।

फेक न्यूज़ मॉनिटरिंग सेल को मुख्यमंत्री का अऩुमोदन

छत्तीसगढ़ कांग्रेस फेक न्यूज़ मॉनिटरिंग सेल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अऩुमोदित किया है। मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के निर्देशानुसार उक्त कमेटी काम करेगी। कमेटी सोशल मीडिया और दूसरे मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलाई जा रहीं भ्रामक सूचनाओं का खंडन कर जनता के सामने तथ्य प्रस्तुत करेगी। इसके अलावा फेक न्यूज फैलाने वालों की सूचना पुलिस को देकर वैधानिक कार्रवाई करवाई जाएगी।

फेक न्यूज़ मॉनिटरिंग सेल के गठन के बारे में पत्र जारी करके पीसीसी पदाधिकारियों ने प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को सूचित किया है।

0Shares
loading...

You missed