रायपुर, 25 जुलाई 2020

पेट्रोल-डीजल की अऩियंत्रित होती कीमतों से फल, सब्जी और आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। रही-सही कसर कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन ने पूरी कर दी है। राशन से लेकर डेली नीड्स की हर जरूरी चीज के दाम आज बेहद ऊंचाई पर हैं। कीमतों के बेकाबू होने पर  महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने भाजपा नेताओं पर  हल्ला बोल दिया है। वंदना राजपूत ने कहा कि कुछ साल पहले तक भाजपाईयों को महंगाई डायन लगा करती थी, लेकिन अब महंगाई भाजपाईयों के लिए मौसी हो गई है।

वंदना राजपूत ने कहा कि रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल, खुदरा एवं थोक महंगाई दर की बढ़ोत्तरी को लेकर भाजपा के बड़े नेताओं के साथ-साथ भाजपा की चर्चित नेत्रियां सड़कों पर गदर मचाते हुए नजर आती थीं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि भाजपाईयों के लिए महंगाई कोई मुद्दा ही नहीं रहा है। देश में पहली बार डीजल के दाम पेट्रोल से ज्यादा हो चुके हैं, सब्जियां खरीदना आम लोगों के बूते से बाहर हो गया है लेकिन भाजपा नेता चुप हैं। भाजपाई अब केन्द्र की मोदी सरकार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों को नियंत्रित करने की नहीं कहते हैं और न ही  इसे लेकर सड़कों पर उतरते हैं। आखिर ये दोहरा चरित्र क्यों ? वंदना राजपूत ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई के बीच रोजगार घट चुका है। महंगाई और बेरोजगारी के आंकड़े ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना रहे हैं। लेकिन मोदी जी को अब ये सब दिखाई नहींं देता है।

कांग्रेस की महिला प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, राज्य सभा सांसद सरोज पांडे एवं अन्य भाजपा नेत्रियां शराबबंदी को लेकर राज्य के सीएम को खत लिखती हैं। लेकिन भाजपा के प्रधानमंत्री को महंगाई कम कराने और लोगों को राहत दिलाने के लिए न खत लिखती हैं न राखी भेजती हैं। वंदना ने कहा कि खुद को दीदी कहलवाने वाली सरोज दीदी अब महिलाओं की रसोई के बिगड़े बजट को सुधारने के लिए मोदीजी से बात क्यों नहीं करती है। क्यों अब उन्हें महंगाई, महंगाई नहीं लगती है। क्यों महंगाई अब उनके लिए मौसी बन गई है। राजनीति का ये दोहरा चरित्र जनता देख रही है। आपके सड़कों पर किये गए प्रदर्शन रूपी नाटकों और अब साधी हुई चुप्पी को जनता माफ नहीं करेगी।

 

0Shares
loading...

You missed