भिलाई: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के घर शुक्रवार की अहले सुबह ईडी की टीम छापेमारी के लिए पहुंच गई। ईडी की टीम अहले सुबह 6 बजे ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। ईडी की टीम के साथ भरी संख्या में सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं। ईडी की छापेमारी की जानकारी खुद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी।

भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया X पर लिखा है कि ‘ ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ो का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में साहेब ने ED भेज दी है। बता दें कि इससे पहले मार्च में भी भूपेश बघेल के घर ईडी की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी। ईडी की टीम शराब घोटाले के मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

बघेल ने बताया था कि उनका परिवार मिलकर खेती करते हैं। उनके पास 140 एकड़ जमीन है। उन्होंने कहा था कि उनके पास वही सब कुछ है जो उन्होंने घोषित किया है। ईडी ने इसकी जांच की थी। बघेल ने यह भी बताया था कि अलग-अलग लोगों से 33 लाख रुपए नकद मिले थे। यह पैसा उनकी पत्नी, बेटे, बहू और बेटियों से मिला था। उन्होंने कहा था कि वे खेती और डेयरी का काम करते हैं। इसमें स्त्रीधन भी शामिल है। स्त्रीधन का मतलब है वह संपत्ति जो एक महिला को शादी के समय मिलती है।

0Shares