रायपुर: लोकसभा निर्वाचन की सफलता के बाद अब आम मतदाताओ को जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग पुन: चुनाव पाठशाला शुरू की जा रहा है। चुनावी पाठशाला को सक्रिय बनाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा रोचक खेल व् मनोरँजक तरीका भी प्रारंभ किया जायेगा। इसके लिए स्टेट लेवल पर रिफ्रेशर कोर्स प्रारंभ किया गया है।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समीर विश्नोई ने कहा की कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य निरन्तरता व सक्रियता हैं। ताकि हम सक्रिय रूप से चुनावी साक्षरता क्लब के माध्यम से विविध मतदाता जागरूकता के कार्यो को करते रहे। इसके माध्यम से समुदाय में रचनात्मकता व् सकारात्मक सोच का विकास होगा ।

विगत वर्षो के चुनाव में काफी परिवर्तन आया है। इस बार के चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता के लिए लगातार प्रयास किये गए हैं।जिसका सार्थक परिणाम छत्तीसगढ़ के चुनावो में देखने के लिए मिला हैं।आज स्थिति यह है कि पंचायत स्तर तक के लोगों को स्वीप कार्यक्रम के बारे में पता है।

इस दौरान निर्वाचन आयोग के कई कार्यक्रमों के प्रभारी रहे कई अधिकारी भी मौजूद रहे। चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जगरुक करने चलाये गए कई तरह के कार्यक्रमों से कैसे मतदाताओं को मतदान को लेकर जागरूक किया गया सबने बारी बारी से समझाया।

इस कार्यशाला में 27 जिलो से दो- दो जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे ।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में चुनाव पाठशाला के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संसथान निमोरा रायपुर में आयोजित किया गया।

0Shares
loading...

By Admin

You missed