बिलासपुर, 9 मार्च 2022
छत्तीसगढ़ सरकार के इस कदम का कर्मचारी संगठनों ने स्वागत किया है। छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव अमित कुमार नामदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का यह निर्णय कर्मचारी हितैषी है , इस एक फैसले से 2004 के बाद शासकीय सेवा में आये प्रदेश के दो लाख पचास हजार कर्मचारियों को अपने बुढ़ापे की आर्थिक चिंता से मुक्ति मिलेगी , अमित नामदेव ने बताया कि छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस निर्णय से कर्मचारीयो में नवीन उमंग का संचार हुआ है , वृद्धवस्था की आर्थिक चिंता मुक्त प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को राहत मिलेगी
प्रदेश सचिव अमित कुमार नामदेव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान सरकार ने चुनाव पूर्व अपने जन घोषणा पत्र में कर्मचारियों से पुरानी पेंशन योजना बहाली का वादा किया था , जिसे आज छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री ने पूर्ण किया , 2004 के बाद सेवा में आये प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए आज दीपावली है उनका भविष्य की आर्थिक चिंता आज खत्म हुई, अमित नामदेव ने मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट किया है