रायपुर: नवा रायपुर स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के दफ्तर में ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा है। छापा मारने पहुँची टीम ने दस्तावेजों की पड़ताल करने के बाद कुछ फाइलें जब्त कर ली है। फिलहाल ईओडब्ल्यू की कार्रवाई चल रही है। इस छापेमारी के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।

EOW के अधिकारियों ने कहा कि 2011 से 2014 के बीच हुई गड़बड़ियों की जांच के रही है। SIT जनवरी में नागरिक आपूर्ति निगम के दफ्तर में छापे के दौरान जो दस्तावेज जप्त किये गए थे, उनमें कई जरूरी दस्तावेज रह गए थे, जिनकी जप्ती के लिए आज टीम पहुँची है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सरकार की ओर से चावल मिलों से लाखों क्विंटल घटिया चावल खरीदे गए और इसके लिए नेताओं और अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत दी गई। राशन वितरण के ट्रांसपोर्टेशन में भी बड़ी रकम का घोटाला हुआ था।

0Shares
loading...

By Admin

You missed