बिलासपुर।शराब कारोबार में करोड़ों रुपये का घोटाला करने के आरोप में जेलबंद आबकारी विभाग के पूर्व ओएसडी समुद्र सिंह की अकूत संपत्ति के लिए एसीबी ने मंथन शुरू कर दिया है।

जेल दाखिले के बाद एक स्पेशल टीम दस्तावेज खंगालने के साथ ही प्रापर्टी का ब्योरा जुटा रही है। इसी कड़ी में गिरफ्तारी के अगले दिन जिलेवार पंजीयन कार्यालयों से भी जानकारी मांगी गई है। खबर यह भी है, पूर्व ओएसडी ने अनूपपुर में ही करोड़ों रुपये का निवेश किया है।

जांच की पहली किस्त में 50 एकड़ बड़े फार्महाउस का ब्योरा मिल गया है। किसान से खरीदे गए बड़े रकबे के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन भी पूरा कर लिया गया है। बिलासपुर में आलीशान बंगले के साथ यहां भी समुद्र सिंह ने बड़े रकबे को खरीदकर फार्महाउस बनाया है, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये से भी अधिक बताई गई है।

एसीबी की टीम के पास संपत्ति का ब्योरा मिलने पर बारी-बारी से इसका हिसाब कोर्ट में पेश करने दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। एसीबी अफसरों का कहना है, कोर्ट का आदेश होने के बाद एसीबी संपत्ति को अटैच करने की कार्रवाई करेगी।

बताया जा रहा है, समुद्र सिंह ने शराब ठेकेदारों की मिलीभगत से कमीशन में ही करोड़ों रुपये के वारे न्यारे किए हैं।

0Shares
loading...

By Admin

You missed