EXCLUSIVE : छात्रों से अवैध वसूली का अड्डा बना रायपुर का साइंस कॉलेज, वर्कशॉप के नाम पर फिजिक्स की HOD ने छात्रों से ऐंठे 12,600 रुपये।

रायपुर, 17 मई 2022 प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल एक तरफ छात्रों को राहत देते हुए व्यापमं और पीएससी जैसी परीक्षाओं में आवेदन शुल्क से छूट दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित शासकीय नागार्जुन स्नात्कोत्तर विज्ञान पीजी महाविद्यालय रायपुर (साइंस कॉलेज) में छात्रों से अवैध वसूली की जा रही … Continue reading EXCLUSIVE : छात्रों से अवैध वसूली का अड्डा बना रायपुर का साइंस कॉलेज, वर्कशॉप के नाम पर फिजिक्स की HOD ने छात्रों से ऐंठे 12,600 रुपये।