बिहार
बिहार के बेत्तिया में हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है जब अपराधियों ने बिजली विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी। संजीव अपनी पत्नी के साथ रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। घटना जिले के नरकटियागंज टीपी वर्मा कॉलेज के समीप की है। बताया जा रहा है की अचानक दो बाइक पर सवार 4 हथियार से लैस अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। पहले चाकू से गोदकर उन्हें घायल किया और फिर अपराधियों ने बिजली कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान संजीव कुमार के रूप में हुई है। नरकटियागंज में विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक था। डॉक्टर के मुताबिक 5 से 6 जगह चाकू गोदा गया है। फिर गोली मारी गयी है। सीने में इसके गहरे जख्म है। नरकटियागंज से प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां संजीव कुमार की मौत हो गयी।
कर्मचारी की पत्नी निशा वर्णवाल ने बताया कि ‘हम लोग सुबह 7 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। अभी घर से 700 मीटर ही पहुंचे थे, तभी पीछे से बाइक पर सवार 4 हथियारबंद बदमाश हमारे पास आए।’ और मेरी आंखों के सामने ही बदमाशों ने पहले पति को चाकू से शरीर पर कई जगहों पर गोदा, फिर लगातार 3 गोली मार दी। घटना के बाद अपराधियों ने मेरे चेहरे पर दुपट्टा रखकर भी गोली चलाई। जब तक हम कुछ समझ कर उन लोगों को पकड़ पाते, उससे पहले ही सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार घटनास्थल पहुंचे। एसडीपीओ ने घटना की पुष्टि करते हुए छानबीन की बात कही है।”चाकू और गोली मारकर हत्या हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।