रायपुर, 16 जनवरी 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ उत्तरप्रदेश के नोएडा में चुनाव प्रचार के दौरान कोविड नियमो के उल्लंघन का हवाला देकर दर्ज की गई एफआईआर को पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने योगी और मोदी की बौखलाहट बताया है। मोहन मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप 5 व्यक्तियों के साथ घर घर जा कर जनसम्पर्क कर रहे थे ।उन्होंने इस दैरान कोविड के प्रोटोकाल का पूरा पालन किया । इसके बावजूद उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाया जाना इस बात को बताता है कि भूपेश बघेल के यूपी में चुनाव प्रचार से भाजपा घबराई हुई है।

मरकाम ने कहा कि जिस प्रकार से यूपी की जनता छग के मुख्यमंत्री को सुनने देखने लालायित रहती है ।उनकी अभी तक हुई बनारस गोरखपुर आदि सभाओं में उमड़ी लाखो के जन सैलाब से मोदी योगी की नींद उड़ गई है।

रायपुर के आरती बिल्डकॉन की मनमानी से सदमे में अशोका रत्न के रहवासी, कोहिनूर बैडमिंटन कोर्ट तोड़कर सड़क बनाने पर तुला बिल्डर।

भारतीय जनता पार्टी किसी भी स्तर तक जा कर भूपेश बघेल को यूपी में चुनाव प्रचार करने से रोकना चाहती है इसके पहले उन्हें लखनऊ हवाई अड्डे पर रोक गया था फिर उन्हें लखीमपुर जाने से रोका गया था अब नोएडा में योगी के अधिकारी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दिया।
मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की रणनीति और कांग्रेस की उम्मीदवारों की पहली सूची के बाद योगी और दूसरे दलों के नेता समझ गए है अबकी बार उत्तरप्रदेश में कांग्रेस निर्णायक स्थिति में है।  जनता कांग्रेस में अपना भविष्य देख रही है ।यूपी में कांग्रेस के बड़े झंडाबरदार भूपेश बघेल है। यूपी के लोग भूपेश के छत्तीसगढ़ मॉडल का सपना अब अपने यहां भी देखने लगी है। वहां किसानों में एक नई आस जगी है कि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी उपज की पूरी कीमत मिलेगी उनका कर्ज भी माफ होगा ।भूपेश बघेल की स्वीकार्यता और लोकप्रियता से घबराई भाजपा अब उनके चुनाव प्रचार में बाधा की अलोकतांत्रिक रास्ता अख्तियार कर रही है

0Shares
loading...

You missed