नोएडा पुलिस (Noida Police) के मुताबिक छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और अन्य के खिलाफ नोएडा में आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान COVID मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए FIR दर्ज की गई है. कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले नोएडा में घर-घर जाकर प्रचार किया था.
प्रचार में हुआ कोविड नियमों का उल्लंघन
उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर नोएडा से कांग्रेस की उम्मीदवार के लिए डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत के दौरान कोरोना नियमों का उल्लंघन किया गया था. भूपेश बघेल ने इस कैंपेन का आयोजन किया. तस्वीरों में साफ दिख रहा था कि डोर टू डोर कैंपेन के दौरान कोरोना नियमों को ताक पर रख दिया गया.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार सुबह नोएडा सदर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के साथ डोर-टू-डोर प्रचार के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगा. भूपेश बघेल ने लोगों को कांग्रेस के वादों के बारे में भी जानकारी दी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने इस दौरान पब्लिक से उनका हाल भी जाना. महिलाओं की गोद में बैठे बच्चों को भी स्नेह करते हुए वो दिखाई दिए.