सरगुजा।जहाँ सकारात्मक सोच है निश्चित ही वहाँ सफलता मिलती है, यह छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने गौठान व गोधन न्याय योजना के संदर्भ मे कहा। आज गोवर्धन पूजा पर उन्होंने सरगुजा जिले के सरगवां स्थिति गोठान में पूजा अर्चना की और लोगों को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार की गोठान और गोधन न्याय योजना के संदर्भ में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी काम बड़े पैमाने पर होता है तो शुरूआती सफलता मिलने में थोड़ी परेशानी होती है। अगर सोच सकारात्मक और दूसरों की भलाई करने की हो तो सफलता भी ज़रूर मिलती है।उन्होंने आगे कहा कि किसानों व पशुपालकों को समृद्ध बनाने के लिये गोठान व गोधन न्याय योजना शुरू की गई है। गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी का पैसा आज हितग्राहियों को दिया जा रहा है।
बता दें गोवर्धन पूजा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोठान दिवस मनाने का निर्णय लिया था, जिसके तहत आज गोवर्धन पूजा के साथ गोठान दिवस भी मनाया जा रहा है। जिसके तहत मंत्री भगत ने उपरोक्त पूजा-अर्चना सरगवाँ स्थित गोठान में की।