रायपुर, 21 मई 2021

18 से 44 वर्ष के लोगों के वैक्सिनेशन को लेकर केन्द्र और राज्य के बीच चल रही तनातनी के बीच छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने ताजा आंकड़े जारी किये हैं। आंकड़ों के मुताबिक 18 प्लस के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को केन्द्र से अब तक 7 लाख 97 हजार 110 डोज मिली थीं। जिनमें से 6 लाख 66 हजार 101 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। जबकि 1 लाख 25 हजार 970 डोज के टीकाकरण जारी है। 

वैक्सीन की एक-एक बूंद का उपयोग

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य को मिली वैक्सीन की डोज की एक-एक बूंद का उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है।18 से 44 आयु वर्ग के लिए प्राप्त टीकों में वेस्टेज डोज की संख्या केवल 5,039 रही, जो कि प्राप्त टीकों का मात्र 0.6 प्रतिशत है।

राज्य में वेस्टेज डोज का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से बहुत कम

इसी प्रकार 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में राज्य को 68 लाख 40 हजार 210 डोज़ मिल चुकी है। इसमें से 61 लाख 67 हजार 632 डोज का उपयोग किया जा चुका है। वर्तमान में बची हुई 06 लाख 16 हजार 970 डोज से टीकाकरण किया जा रहा है। इस आयु वर्ग में वेस्टेज डोज की संख्या केवल 56 हजार 608 है, जो कि प्राप्त डोज का केवल 0.8 प्रतिशत है। राष्ट्रीय स्तर पर डोज के वेस्टेज औसत 2 प्रतिशत की तुलना में छत्तीसगढ़ में दोनों आयु वर्गों में वेस्टेज का प्रतिशत बहुत ही कम है।

0Shares
loading...

You missed