रायपुर: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में रायपुर जिला न्यायालय एवं जिले के अन्य सिविल न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत के आयोजन की शुरुआत हो चुकी है। जहां हजारों की संख्या में प्रकरण आए है और लोक अदालत के माध्यम से सभी प्रकरणों को निपटारा किया जाएगा।
बता दें कि इस अदालत में लगभग 11000 से अधिक मामलों की सुनवाई होगी। इसमें लगभग 6 हजार मामले न्यायालय के लंबित और 5 हजार से अधिक प्रिलिटिगेशन मामलों को सुनवाई के लिए रखा गया है। नेशनल लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के अध्यक्ष राम कुमार तिवारी के दिशा- निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है। इस अदालत में राजीनामा योग्य आपराधिक मामले, सिविल मामले, चेक बाउंस के मामले, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, विद्युत चोरी एवं अन्य विषयों से संबंधित न्यायालय में लंबित मामले एवं प्रीलिटिगेशन मामले सुनवाई के लिए रखी गई है।