वन मंत्री ने अलवर में शहीद दिवस पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी, रक्तदान शिविर में शिरकत कर रक्तवीरों की हौंसला-अफजाई
जयपुर
पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने रविवार को शहीद दिवस के उपलक्ष्य में अलवर जिला स्थित भगत सिंह सर्किल पर शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। शर्मा ने शहीद भगत सिंह को नमन करते हुए कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ क्रांति की मशाल जलाने वाले भारत माता के वीर सपूत अमर शहीद भगत सिंह माँ भारती के सच्चे आराधक थे। उनके साथ साथ सुखदेव और राजगुरु ने भी इसी दिन बलिदान दिया था इसकी स्मृति में प्रतिवर्ष इस दिन शहीद दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इन वीर सपूतों ने अपने अद्वितीय संघर्ष से स्वाधीनता आंदोलन को नई ऊर्जा प्रदान की इसके लिए देश इनके अतुल्य त्याग और बलिदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगा।
वन मंत्री शर्मा ने शहीद दिवस के अवसर पर सूर्य नगर में रक्तदान महादान फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम में शामिल होकर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है जो किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि हमारे युवा शहीद भगत सिंह से प्रेरणा लेकर देश की उन्नति में सहयोग करें। इसके बाद उन्होंने अलवर के महावर धर्मशाला में पीआर एजेंसी द्वारा आयोजित व्यापारिक सम्मेलन में शिरकत की। इस कार्यक्रम में कठूमर विधायक रमेश खींची और रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने रविवार को ही अपने निवास पर जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। मंत्री शर्मा ने बडी संख्या में फरियादियों द्वारा पेयजल समस्या से अवगत कराए जाने पर पेयजल समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्रीष्म ऋतु में आमजन को पेयजल आपूर्ति के संबंध में परेशानी का सामना नहीं करने पड़ा।
उन्होंने निर्देश दिये कि आमजन के दूरभाष, जनप्रतिनिधियों एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त पेयजल समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका त्वरित निराकरण करें। उन्होंने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा कंटीजेंसी फण्ड को 50 लाख बढाकर एक करोड तक करने की घोषणा की गई, इसके प्रस्ताव तैयार करें। स्वीकृत बोरिंगों की ड्रिलिंग कराकर उनका मिलान कराकर उन्हें चालू करावे। पेयजल प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करावे। लीकेज पाइप लाइन को दुरूस्त करने के साथ मैन राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शन हटाने की कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिये कि नियमित रूप से फील्ड विजिट कर आमजन से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का फीडबैक लेवे।