जगदलपुर: लंबे समय से अटकी शिकायतों को जल्द निपटाने के लिए जगदलपुर एसपी दीपक झा ने स्पेशल सेल बनाया है। इस सेल की विशेष बात यह है कि इसमें जल्द से जल्द एक्शन होगा इसमें पुलिस विभाग से लेकर अन्य क्षेत्र की शिकायत भी लोग कर सकते हैं। एसपी दीपक झा ने बताया कि सेल को बनाने के पीछे उनकी मंशा है कि लोग को उनकी शिकायत पर जल्द राहत मिले। दीपक झा ने बताया कि लोग थाने में शिकायत करते हैं जिसमें कई अहम मामले पर एक्शन नहीं हो पाता।

ऐसे में जरूरी है कि वह कहीं और जगह भी अपनी बातें रख सकें इसके साथ ही कई बार विभाग से भी लोगों को शिकायत रहती है जिसमें भ्रष्टाचार, वसूली जैसी बातें शामिल है। ऐसी दशा में शिकायतकर्ता, पीड़ित या पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा इसलिए यह सेल बनाया गया है। इस स्पेशल सेल में वर्तमान में चार एसआई लेवल के अधिकारी होंगे। उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद उनकी इस स्पेशल सेल की टीम मामले की सच्चाई जानने के लिए मौके पर जाएगी। इसके बाद सच्चाई का पता लगाकर संबंधित थाने में कार्रवाई के लिए मामला आगे बढ़ाया जाएगा।

 

0Shares
loading...

By Admin

You missed