रायपुर
सीबीआई की ओर से एफआईआर दर्ज किये जाने के मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सवाल खड़ा करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब-जब मोदी और अमित शाह का छत्तीसगढ़ में दौरा हुआ, उसके पहले सीबीआई और ईडी का दौरा हो जाता है। अभी प्रधानमंत्री आए, उसके पहले सीबीआई की रेड पड़ी। 40-50 जगह पर सीबीआई की रेड पड़ी। अब अमित शाह आ रहे हैं। 18 दिसंबर साल 2024 की एफआईआर को पब्लिक डोमेन में कल भेजा गया।
सीएम बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मोगैंबो खुश हुआ की तर्ज पर काम किया जा रहा है। कुल मिलाकर मोगैंबो को खुश करना है। उन्होंने कहा कि सात साल पुराने केस में मैंने गिरफ्तारी दी थी जब उस केस में कोर्ट ने मुझे सीबीआई के आरोपों से डिस्चार्ज कर दिया तो अब नया खेल शुरू हुआ है। पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनना और पंजाब का प्रभारी बनना बीजेपी खटक रहा है इसलिए बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है। हम डरने और झुकने वालों में से नहीं हैं।
उन्होंने कहा महादेव सट्टा एप के मामले में ईडी ने केस ईओडब्ल्यू को सौंपा, ईओडब्ल्यू ने सीबीआई को सौंपा। 18 दिसंबर 2024 की एफआईआर को हुई थी, अब पब्लिक में लाया गया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के पास इसके खिलाफ कोई कानून नहीं है। 1867 गेमिंग एक्ट अंग्रेजों के समय का है। हमारी सरकार ने इस मामले में कानून बनाया, हमारे खिलाफ ही बदले की भावना से कार्यवाही कर दिया।