बीजापुर: छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल अभियान लगातार जारी है। एक बार फिर शनिवार को बीजापुर के दक्षिणी पश्चिमी जंगल क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में करीब 17 लाख रुपए के इनामी 4 नक्सली को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि बासागुड़ा और गंगलर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती घने जंगलों में नक्सली गतिविधियों की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई।
मुठभेड़ में 5 लाख का रुपए का इनामी एसीएम प्लाटून 10 दक्षिण सब जोनल ब्यूरो हुंगा, 5 लाख रुपए की इनामी एसीएम प्लाटून 30 दक्षिण सब जोनल ब्यूरो लक्खे, 5 लाख रुपए की इनामी एसीएम दक्षिण सब जोनल ब्यूरो भीमे व 2 लाख रुपए के इनामी पार्टी सदस्य ब्यूरो कम्युनिकेशन हेड का गार्ड निहाल उर्फ राहुल को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से 01 एसएलआर रायफल, 03 मैग्जीन, 15 जिंदा राउंड 01 इंसास रायफल, 03 मैग्जीन, 40 जिंदा राउंड, 01 .303 रायफल, 01 मैग्जीन, 16 जिंदा राउंड, 01 बीजीएल लांचर, 03 सेल, 01 सिंगल शॉट 315 बोर रायफल, 01 12 बोर बंदूक, 12 जिंदा सेल, 08 जिंदा राउंड एके-47, छोटे बीजीएल सेल – 03 नग, ग्रेनेड – 01 नग सहित नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोग की सामग्री व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई हैं।