रायपुर, 10 फरवरी 2023
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में चल रहे किसान आंदोलनों को अपना समर्थन देने और किसानों की समस्याओं के साथ खड़े होने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और नेता राकेश टिकैत 13 फरवरी से 18 फरवरी के बीच प्रदेश का तूफानी दौरा करेंगे।
देखें राकेश टिकैत के दौरे से जुड़ी जानकारी और कार्यक्रम-
भाकियू नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत 13 फरवरी को सुबह 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे, यहां उतरने के बाद राकेश टिकैत सीधे कोरबा के लिए रवाना होंगे। जहां वे हसदेव में हसदेव बचाने के लिए संघर्ष कर रहे किसानों के समर्थन में खड़े होंगे। हसदेव के बाद राकेश टिकैत कवर्धा, 14 फरवरी को नया रायपुर के कयाबांधा, 15 फरवरी को नगरनार, सुकमा, 16 फरवरी को दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव जाएंगे। 17 फरवरी को राकेश टिकैत का दुर्ग के रिसामा में किसानों से मुलाकात करेंगे। 18 फरवरी को विमान के जरिये राकेश टिकैत दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
इस दौरे के दौरान राकेश टिकैत राजधानी रायपुर के भारतमाता स्कूल के पास अखिल भारतीय जाट महासभा के नवीन प्रदेस्तरीय कार्यालय का भी शुभारंभ करेंगे। राकेश टिकैत के दौरे को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी प्रवीण श्योकंद की ओर से तैयारियां की जा रही हैँ। प्रवीण श्योकंद ने बताया कि राकेश टिकैत केन्द्र सरकार की किसानों के साथ की गई वादाखिलाफी को लेकर भी चर्चा करेंगे और देशभर के किसानों के साथ-साथ प्रदेश के किसानों को भी केन्द्र के छलावे से अवगत कराएंगे।