रायपुर, 21 सितंबर 2020

भारत में कोरोना वायरस के कुल 54 लाख 619 मरीज सामने आ चुके हैं जबकि पूरे देश में अभी तक 86 हजार 752 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में 86,183 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। 37863 एक्टिव केस हैं। संक्रमण के लगातार बढ़ते ग्राफ के बीच राज्य सरकार के निर्देशानुसार अलग-अलग जिलों के जिला कलेक्टरों ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।

लॉकडाउन की शुरुआत 20 सितंबर यानि रविवार से हो चुकी है। प्रदेश के 8 जिलों के जिला कलेक्टरों ने लॉकडाउन लगाने की तिथि और शर्तें घोषित की हैं। आप भी जान लीजिये कि आपके जिले में लॉकडाउन कब से कब तक रहने वाला है।

राजधानी में आज रात 9 बजे से 28 सितंबर तक सभी कारोबार बंद रहेंगे। सिर्फ दूध, दवा और एलपीजी सिलेंडरों की सप्लाई को ही छूट मिलेगी। रायपुर जिले की सभी शराब दुकानें, धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल, शॉपिंग मॉल, होटल, राजनैतिक, सामाजिक कार्यक्रम, सभी केन्द्रीय डाकघर, बीएसएनएल, पासपोर्ट ऑफिस, बैंक भी बंद रहेंगे।

 

 

 

0Shares
loading...

You missed