रायपुर, 03 मई 2021
सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहे हैं: प्रहलाद मिश्र
गौड़ ब्राह्म्ण समाज संस्था रायपुर के अध्यक्ष प्रहलाद मिश्र ने कहा कि समाज के सदस्य हर स्तर पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। एक दूसरे की मदद करने अपील की जा रही है। हमने कई अपनों को इस बीमारी की वजह से खो दिया है। अब हम और अपनों को न खोएं। इसलिये सरकार के साथ-साथ हमें भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए लोगों को कोविड-19 से बचाना है।
एक फोन कॉल पर पहुंचा दी जाएगी ऑक्सीजन मशीन
प्रह्लाद मिश्र ने कहा कि जरूरतमंदों तक एक फोन कॉल पर ऑक्सीजन मशीन पहुंचा दी जाएगी। जिन लोगों का ऑक्सीजन लेवल कम है उन्हें डॉक्टर की सलाह अनुसार ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन उपलब्ध करवा रहे हैं। जरूरतमंदों को दवाईयां, कच्चा राशन भी मुहैया करा रहे हैं।
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
जरूरतमंद व्यक्ति गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर के अध्यक्ष प्रहलाद मिश्र एवं उनके सहयोगियों के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
संपर्क सूत्र
1 प्रहलाद मिश्र 9300296677
2 बसंत तिवारी7987772647
3 नवीन शर्मा 9329120250
4 विकास शर्मा विक्की 9039231033