रायपुर: मॉनसून सत्र के ध्यानाकर्षण के दौरान रायपुर दक्षिण से भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवालए कुरुद से भाजपा विधायक अजय चंद्राकर और रबबर सुप्रीमो अजीत जोगी ने प्रदेश में किसानों का कृषि ऋण माफ नहीं किए जाने की ओर सहकारिता मंत्री का ध्यान आकर्षित किया।

बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कर्ज माफ़ी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जबाव मांगते हुए कहां कि सरकार अब तक केवल सहकारी बैंकों का कर्जा माफ कर पाई है। वहीं व्यवसायिक बैंकों और छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंकों का भी कर्ज माफ किया जा रहा है। लेकिन किसानो द्वारा राष्ट्रीयकृत बैंकों के ब्याज नहीं पटाने के कारण किसानों को नया कर्ज नहीं मिल पा रहा है। इस पूरी स्थिति को मुख्यमंत्री स्पष्ट करें। प्रदेश में 1 लाख 18 हजार डिफाल्टर किसान हैंए उनका क्या ?

कुरुद विधायक के कर्ज माफ़ी पर किये गए सवाल का जबाव देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, पहले सहकारी बैंकों के किसानों का ऋण माफ किया गया, फिर व्यवसायिक बैंक व ग्रामीण बैंक की कर्ज माफी की जा रही है। वहीं राष्ट्रीयकृत बैंकों में डिफाल्टर किसानों का वन टाइम सेटेलमेंट किया जाना है, इसकी प्रक्रिया चल रही है। हमें सभी किसानों को चिंता है, छत्तीसगढ़ में कोई भी किसान ऋणी नहीं रहेगा।

मुख्यमंत्री के जबाव के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने सवाल उठाया की सरकार केवल अल्पकालीन कर्ज माफी कर रही है, जबकि घोषणा पत्र में सभी किसानों के सभी ऋण माफ करने का कहा था।

जिसका जबाव देते हुए सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने कहा कि सरकार केवल अल्पकालीन कृषि ऋण ही माफ कर रही है, अन्य ऋण नहीं।

0Shares
loading...

By Admin

You missed