नई दिल्ली, 16 जून 2023

जीएसटी (GST) मामलों के शीर्ष निकाय जीएसटी परिषद (GST Council Meeting) की 50वीं बैठक 11 जुलाई को होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जीएसटी परिषद की प्रमुख है. वहीं, सभी राज्यों के वित्त मंत्री इसके सदस्य होते हैं. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के चेयरमैन विवेक जौहरी ने संवाददाताओं से कहा है कि हम कर चोरी रोकने के लिए कुछ अन्य उपायों पर विचार कर रहे हैं और उन्हें कानून समिति तथा जीएसटी परिषद की उचित प्रक्रिया के जरिए अमल में लाया जाएगा.

11 जुलाई को होगी मीटिंग 
जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक 11 जुलाई को होनी है. परिषद ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और घुड़दौड़ पर कर लगाने के मुद्दे पर जीओएम की रिपोर्ट पर भी चर्चा करेगी.

17 June Ka Rashifal : अनावश्यक खर्च करने से बचें कर्क राशि वाले, अन्य राशियों का क्या रहेगा हाल।

पिछले साल दिसंबर में रिपोर्ट सौंपी
मंत्रियों के समूह (GoM) ने पिछले साल दिसंबर में परिषद को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, लेकिन परिषद ने इसे चर्चा के लिए नहीं लिया है. इसके अलावा, परिषद दर युक्तिकरण पर मंत्रियों के समूह (GoM) के संयोजक पर भी फैसला करेगी.

किया जाना है नए संयोजक का चयन
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अभी तक समिति के संयोजक थे. अब कर्नाटक में सरकार बदलने के साथ परिषद को एक नए संयोजक का चयन करना है. जीएसटी अधिकारियों ने फर्जी पंजीकरण के खिलाफ दो महीने का विशेष अभियान पहले ही शुरू कर दिया है.

0Shares
loading...

You missed