रायपुर, 9 फरवरी 2021

रायपुर जिला प्रशासन ने कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरीज को खोलने के लिए एसओपी जारी कर दी है। एसओपी के मुताबिक कोचिंग संस्थान में कोविड गाइडलाइऩ का सख्ती से पालन कराया जाएगा। छात्रों के बीच 6 फीट की उचित दूरी रखनी होगी। कोचिंग सेंटर के दरवाजे, टायलेट, किचन के दरवाजे टच फ्री होंगे। एक वक्त में 50 से ज्यादा छात्रों को कोचिंग में जाने की इजाजत होगी। छात्रों को मास्क, पहनने या कपड़े से मुंह ढकना अनिवार्य होगा। कोचिंग सेंटर को वक्त वक्त पर सेनिटाइज भी करना होगा।

इसी तरह  लाइब्रेरीज को खोलने की भी इजाजत जिला प्रशासन की ओऱ से दी गई है। लाइब्रेरी में बाहरी लोगों के आने पर पाबंदी रहेगी। छात्रों को एक दूसरे के लैपटॉप, किताबों के आदान प्रदान की इजाजत नहीं होगी।

मार्च 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद से ही कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी बंद चल रही हैं।

 

0Shares
loading...

You missed