दिल्ली: बुधवार को गुजरात एटीएस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अलकायदा के चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने दिल्ली, नोएडा और गुजरात के दो अलग अलग शहरों से अलकायदा के चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सभी संदिग्ध अलकायदा की विचारधारा से प्रभावित थे और डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की कोशिश कर रहे थे।

गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान दिल्ली के मीर मदारी गली निवासी मोहम्मद फैक, अहमदाबाद के गुलमोहर टेनमेंट निवासी मोहम्मद फरदीन, गुजरात के मोडासा का सैफुल्ला कुरैशी और नोएडा सेक्टर 63 निवासी जिशान अली के रूप में की गई है।चारों

चारों की गिरफ्तारी के बाद अब गुजरात एटीएस की टीम इनके तार कहां से जुड़े हैं इसकी तलाश के साथ ही डिजिटल साक्ष्य इकठ्ठा करने में जुट गई है। इसके साथ ही इनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के चैट और अन्य चीजों को खंगालने में जुट गई है। अधिकारियों को शक है कि इनके नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। सूत्रों की माने तो इस जांच में अब एनआईए के भी शामिल हो सकती है

0Shares