भरतपुर, 12 नवंबर 2020

बैकलॉग व प्रक्रियाधीन भर्तियों में आरक्षण समेत 6 सूत्रीय मांग को लेकर भरतपुर के पीलूपुरा रेल ट्रैक पर गुर्जर आंदोलन गुरुवार सुबह समाप्त हो गया। पिछले 12 दिनों से रेलवे ट्रैक पर धरना दे रहे गुर्जर आंदोलनकारियों ने आज रेलवे ट्रैक खाली कर दिया।

जयपुर में सरकार से वार्ता और समझौते के बाद गुर्जर नेता विजय बैंसला के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल आज पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और ट्रैक पर जमे आंदोलनकारियों को समझौते के बिंदुओं के बारे में जानकारी दी। इसके बाद आंदोलनकारियों की सहमति होने पर आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की गई। फिर आंदोलनकारियों ने रेलवे ट्रैक खाली कर दिया। लोगों ने भगवान देवनारायण के जयकारे लगाते हुए मिठाई बांटकर खुशी जताई। गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा कि सरकार का रुख पूरी तरह सकारात्मक है और उम्मीद है कि समझौते की पालना शीघ्र होगी। इससे समाज के युवाओं को काफी लाभ मिलेगा।

ट्रैकर खाली करने के साथ ही रेलवे ने ट्रैक को सुधारने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया। रेलवे के एडीईइन मलखान सिंह मीणा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बयाना-फतेहसिंह पुरा रेलखंड पर मरम्मत का काम शुरू कर दिया। ट्रैक की जांच के बाद दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।

इधर गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ीसिंह बैसला के कोरोना पॉजिटिव होने के समाचार हैं। उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बैंसला ने बुधवार को ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ लंबी वार्ता में बनी सहमित के बाद गुर्जरों का 12 दिन चला आंदोलन समाप्त कराया है। उनके पुत्र विजय बैसला ने आज पीलूपुरा में रेल ट्रैक रोक कर बैठे समाज के लोगों के बीच जाकर राजस्थान सरकार द्वारा सारी मांगे मान लेने की जानकारी दी, जिसके बाद आंदोलनकारियों ने रेल ट्रैक खाली कर दिया। जानकारी के अनुसार कर्नल बैसला कुछ दिन से बीमार चल रहे हैं। उन्होंने समाज के आरक्षण आंदोलन की कमान भी अपने बेटे विजय को सौंप रखी थी। बुखार की वजह से वह एक-दो बार ही आंदोलनकारियों के बीच रेल ट्रैक पर गए। बुधवार को उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आ गई।

0Shares
loading...

You missed