गुण्डरदेही । गुण्डरदेही क्षेत्र के एक गांव में सरकारी कर्मचारी पंचायत सचिव द्वारा एक रोजगार सहायिका के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया । पंचायत सचिव ग्राम सिरसिदा का रहने वाला है। जिसका नाम राकेश कुमार देशलहरा है। जो शादीशुदा है। इसके बाद भी वह एक शादीशुदा महिला रोजगार सहायक को अपने प्यार का इजहार करने के लिए उसके घर चला गया। घटना सहायिेका के ससुराल के गांव में हुई है। बताया जाता है कि सचिव व रोजगार सहायिका पहले एक ही किसी पंचायत में काम करते थे । तब से दोनों के बीच पहचान थी। लेकिन इस पहचान को आरोपी कुछ और समझ रहा था और प्रपोज करने के इरादे से वह रोजगार सहायिका के घर उसके ससुराल पहुंच गया। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था तो मौका देख कर उसने उसे अफेयर शुरू करने की बात रखी। रोजगार सहायिका ने इंकार कर दिया तो इस इंकार से नाराज होकर आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी कर दी। आरोपी सचिव की शिकायत रोजगार सहायिका ने गुण्डरदेही थाने मे आकर दर्ज कराई । आरोपी ब्लॉक के ग्राम पांगरी पंचायत मे अभी सचिव है ।
टीआई रोहित मालेकर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी को धारा 354 के आरोप में गिरफ्तार किया गया।जहां से उसे जेल भेजा गया है।
loading...