रायपुर। आधा जुलाई बीत गया लेकिन मॉनसून अभी तक प्रदेश में अच्छी तरह से एक्टिवेट नहीं है। गर्मी के समय भीषण तपिश से झुलस चुकी धरती की तपिश अभी तक धधक रही है। ऐसे में प्यासी धरती में किसान कैसे फसल उगायेगा। तकरीबन आधा बरसात का सीजन बीत चूका है लेकिन अभी तक औसत से काफी काम बारिश प्रदेश में हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के भरी वर्षा वाले क्षेत्रो में भी अभी तक औसत से काफी के। बारिश हुई है।

छत्तीसगढ़ में पिछले साल की तुलना में बारिश का औसत घट गया है। बता दे कि पिछले साल की तुलना में बारिश में अब तक 5 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। बारिश का स्तर छत्तीसगढ़ के कृषि प्रधान इलाकों में भी 20-25 प्रतिशत तक घटा है।

मौसम विभाग के अनुसार 18 जुलाई के बाद बारिश के बढ़ने की संभावना है। वही अगले 2 दिनों में प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश और आंधी तूफान के भी आसार है।

0Shares
loading...

By Admin

You missed