नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में ऑपरेशन महादेव 0आर बोलते हुए एक तरफ जहां जम्मू कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करने का वादा किया तो दूसरी तरफ उन्होंने कांग्रेस पर भी जम कर हमला किया। अमित शाह ने कहा कि पहलगाम में 26 लोगों की हत्या करने वाले 3 आतंकी मारे जा चुके हैं। कल ‘ऑपेरशन महादेव’ में सुलेमान, अफगान और जिब्रान नाम के तीन आतंकवादी सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए। उन्होंने कहा कि सुलेमान, लश्कर-ए-तैयबा का ए श्रेणी का कमांडर था।
पहलगाम और गगनगीर आतंकी हमले में वह लिप्त था, इसके बहुत सारे सबूत हमारी एजेंसियों के पास हैं। अफगान और जिब्रान भी ए श्रेणी के आतंकवादी थे।’ गृह मंत्री ने कहा कि आज इस सदन में खड़े होकर, मैं वादा करता हूं कि जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होगा। यही नरेंद्र मोदी सरकार का संकल्प है।’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कल कांग्रेस वाले पूछ रहे थे कि पहलगाम के आतंकवादी आज ही क्यों मारे गए? उन्हें कल क्यों नहीं मारा जाना चाहिए था क्योंकि राहुल गांधी को अपना भाषण देना था इसलिए? ऐसा नहीं चलता। पूरा देश देख रहा है कि कांग्रेस की प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद का खात्मा नहीं, बल्कि राजनीति, वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने पाकिस्तान के आतंकी शिविरों, आतंकी लॉन्चिंग पैड्स और आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर हमला किया, लेकिन उन्होंने इसे अपने देश पर हमला माना। जवाब में, 8 मई को पाकिस्तान ने भारत के आवासीय इलाकों और रक्षा प्रतिष्ठानों पर हमला किया। 9 मई को भारत ने पाकिस्तान के 11 रक्षा प्रतिष्ठानों और एयरबेसों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया…इसके बाद, पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करने की स्थिति में नहीं था।’ अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पीओके आपने दिया था लेकिन वापस उसे भाजपा ही लाएगी। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर युद्ध नहीं था, आत्मरक्षा के लिए आतंकवाद पर हमले का अधिकार है। कांग्रेस को भाजपा से आतंकवाद के बारे में सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है।
देश में आतंकवाद फैलने का एकमात्र कारण कांग्रेस का वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति है। पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि सरकार धर्म के आधार पर कार्यों का नामकरण करने के अलावा कुछ नहीं जानती लेकिन कांग्रेस यह नहीं समझती कि ‘हर हर महादेव’ केवल एक धार्मिक नारा नहीं है। वे हर चीज को हिंदू-मुस्लिम के नजरिए से देखते हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह कह रहे थे कि आतंकियों के क्या सबूत हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जब तक पी चिदंबरम गृह मंत्री थे तब तक अफजल गुरु को फांसी नहीं हुई। कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को देश की जनता देख रही है। इनकी प्राथमिकता देश की सुरक्षा नहीं है, राजनीति है। इनकी प्राथमिकता आतंकवाद को समाप्त करना नहीं है, अपनी वोटबैंक है। इनकी प्राथमिकता हमारी सीमा की सुरक्षा करना नहीं है, तुष्टिकरण की राजनीति है।