रायपुर: प्रदेश में हरेली तिहार आज बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। जहां सीएम हाउस से पारंपरिक हरेली जोहर यात्रा निकाली गई जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह यात्रा गांधी उद्यान से संस्कृति विभाग मुक्ताकाशी मंच तक निकाली गई। आपको बता दें कि हरेली तिहार के अवसर पर गेड़ी, करमा, सुआ, राउत नाचा जैसे नृत्यों का आयोजन किया गया।

वही विशेष आकर्षण के लिए छत्तीसगढ़ महतारी झांकी जीवंत प्रदर्शन लोक नर्तक के लगभग 500 कलाकारों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा, वाद्य यंत्रों एवं साज-सज्जा के साथ गेड़ी, बैलागाड़ी के साथा यात्रा में शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समेत सांसद, विधायक और महापौर भी मौजूद थे। CM गेड़ी पर सवार होकर काफी देर तक लोगों के साथ मौजूद रहे।

0Shares
loading...

By Admin

You missed