जयपुर
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान – हरियाळो-राजस्थान के तहत जोधपुर जिले की ग्राम पंचायत सांगरिया पंचायत समिति लूणी में वृक्षारोपण कार्यक्रम गुरुवार को संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
संसदीय कार्य मंत्री ने तेजाजी महाराज के दर्शन कर प्रदेश के खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर संसदीय कार्य ने कहा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से प्रेरणा लेते हुए भजन लाल शर्मा ने हरियालो राजस्थान की शुरुआत की और पिछले वर्ष लगभग साढ़े सात करोड़ पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा हरियाली तीज के दिन प्रदेश भर में ढाई करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने प्रदेशवासियों से बारिश के इस सीजन में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने और हरियालो राजस्थान के संकल्प साकार करने का आह्वान किया।
पटेल ने कहा यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के समग्र विकास को समर्पित ऐतिहासिक बजट दिया है। उन्होंने कहा सांगरिया सैटलाइट अस्पताल से क्षेत्रवासियों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा सांगरिया में अटल प्रगति पथ के निर्माण से बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।युवाओं के लिए 4 लाख सरकारी नौकरी—संसदीय कार्य मंत्री ने कहा प्रदेश सरकार 75 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी पदों पर नियुक्तियां दे चुकी है। 81 हजार से अधिक पदों का परीक्षा कैलेण्डर और 26 हजार भर्तियों के विज्ञापन जारी हो चुके हैं। उन्होंने कहा राजस्थान सरकार 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देना सुनिश्चित करेगी।
पटेल ने कहा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लखपति दीदी योजना में 17 लाख से ज्यादा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया तथा 33 हजार बेटियों को स्कूटी और साढ़े दस लाख से ज्यादा साइकिलों का वितरण बालिकाओं को किया गया है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।