रायपुर, 10 मई 2021
स्वास्थमंत्री ने लिया फीडबैक
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने टीका लेने के लिए पहुंचे 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों से चर्चा की। उन्होंने लाइन में लगे से उनको हो रही असुविधा और परेशानियों का फीडबैक लिया। टीका लगवाने के बाद केन्द्र से वापस जा रहे लोगों से भी स्वास्थ्य मंत्री ने चर्चा कर उनका अनुभव जाना।
लोगों को टीके के लिए जागरूक करें
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने वैक्सीन लगवाकर वापस जा रहे लोगों से अपील की कि वे अपने आस-पास में रहने वाले लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें। उन्हें बताएं कि ये उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जरूरी है। टीकाकरण केन्द्रों पर जल्द ही वैक्सीन की संख्या बढ़ा दी जाएगी। उसके बाद टोकन के लिए इतनी लंबी लाइनें लगनी भी बंद हो जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण केन्द्रों को 18 से बढ़ाकर 50 करने की योजना पर विचार कर रहा है हालांकि ये वैक्सीन की सप्लाई और उपलब्धता पर निर्भर करेगा।