बिलासपुर
विप्र सामाजिक संगठन समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ की बिलासपुर मातृशक्ति परिषद् ईकाई द्वारा आज राजकिशोर नगर स्थित जिलाध्यक्ष निवास पर होली मिलन का आयोजन किया गया। मातृशक्ति परिषद् की प्रदेश सचिव निलिमा शर्मा, शशि द्विवेदी एवं जिलाध्यक्ष रमा दीवान ने आयोजन के विषय में जानकारी देते हुये बताया किहोली मिलन समारोह का शुभारंभ परम्परागत फाग गीतों को गाकर किया गया उसके बाद एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
संगठन की प्रदेश संगठन विस्तार प्रमुख राही दुबे एवं जिला सचिव अंजू ने आयोजन के उद्देश्य को विस्तारपूर्वक बताते हुये कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह प्रेम, सौहार्द और एकता का प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज में भाईचारे को बढ़ावा देते हैं और अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी संगठन सहयोगियों ने स्वादिष्ट व्यंजनों और पकवानों का आनंद लिया।
इस अवसर पर आज के कार्यक्रम में विभा पांडेय स्वीटी दुबे, प्रीति पांडेय, श्चेता शर्मा, सरस्वती, सरिता तिवारी, माया दुबे, स्वाति दीवान, इंदु दीवान, दुर्गा शर्मा, अलका पांडेय, चंद्रकांता गौराहा, किरण शुक्ला, शीलू द्विवेदी, प्रतिभा दीवान, नीरू तिवारी सहित बिलासपुर निवासी अनेक संगठन सहयोगी बहनें उपस्थित थीं।