रायपुर, 8 मार्च 2022

कोराना वायरस संक्रमण की वजह से बीते 2 सालों से देश- प्रदेश की दुनिया होली के त्योहार से दूर रही है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने पर भरपूर होली खेले जाने की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में गीत संगीतकार भी अपने नए गीत संगीत को लेकर होली पर हुड़दंग मचाने को तैयार हैँ।

छत्तीसगढ़िया होली मनाने के लिए छत्तीसगढ़ी भाषा में बनी फिल्म “तहीं बनबे मोर दुल्हनियाँ” का होली गीत महिला दिवस पर रिलीज कर दिया गया है। इस होली गीत को छत्तीसगढ़ और मुंबई की टीम ने तैयार किया है। फिल्म में दिखाई गए सभी कलाकर छत्तीसगढ़ की माटी से ताल्लुक रखते हैं।

राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा- 2021 का परिणाम घोषित, Mains के लिए 2548 ने किया क्वालिफाई।

छत्तीसगढ़ी फिल्म  “तहीं बनबे मोर दुल्हनियाँ” के होली गीत में छत्तीसगढ़ की मशहूर कलाकार अनिकृति चौहान और दिलेश साहू ने जोरदार अभिनय किया है।  फिल्म के निर्माता नीरा वर्मा और होमन देशमुख ने  बहुत ही उम्दा टीम के साथ इस फिल्म को फिल्माया है।

डांस से लेकर एक्शन तक, हंसी से लेकर भावुक पलों तक, हर सीन आपको अलग ही रोमांच का अहसास कराएगा। फिल्म में छत्तीसगढ़ के अन्य कलाकार उपासना वैष्णव, अनिल शर्मा , पुष्पेंद्र सिंह, जीतू शर्मा , अंकित सिंहदेव, हेमा शुक्ला शामिल हैं।

फिल्म के होली गीत को एन. वी. एंटरटेनमेंट और एच. डी. प्रोडक्शन के बैनर तले सह निर्माता संजय लाल द्वारा फिल्माया गया है। फिल्म का होली गीत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “शटअप बॉक्स छत्तीसगढ़” पर रिलीज कर दिया गया है।

 

0Shares
loading...

You missed