रायपुर:- बीती रात को कवर्धा में आबकारी विभाग की हिरासत में युवक की मौत होने के बाद प्रदेश की राजनीती में मचे बवाल के बीच नेता प्रतिपक्ष ने धरमलाल कौशिक ने गृहमंत्री के त्यागपत्र की मांग कर डाली है। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर सीधे तौर पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार की ये कैसी नीति है जिसमे लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर मारा जा रहा है, और मात्र जनता को दिखाने के लिए अधिकारियो को सस्पेंड किया जा रहा है। राज्य सरकार के इन 6 महीनों के कार्यकाल में अब-तक 7 संदिग्ध मौतें हिरासत में हो चुकी हैं जिन्हें पुलिस आत्महत्या बताकर पर्दा डालने में लगी है।

नेता प्रतिपक्ष के गृह मंत्री के त्यागपत्र के बयान पर पलटवार करने में कांग्रेस ने भी देर न करते हुए कहा की गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू बेहद सुलझे हुए व्यक्ति हैं और पूरी जिम्मेदारी से काम करने वाले गृहमंत्री हैं। जहा भी ऐसी घटनाओं के आरोप हैं वहां के सम्बंधित अधिकारियो को निलंबित किया जा रहा साथ ही जांच भी कराइ जा रही। प्रदेश में भाजपा सरकार के दौरान हिरासती मौतों का दौर था। लेकिन अब प्रदेश में संवेदनशील सरकार है।

 

बहरहाल प्रदेश सरकार हिरासत में हुई मौतों पर जांच करवा रही है।

लगातार खबरों के अपडेट के लिए सब्स्क्राइब करें हमारा चैनल और वेळ आइकन दबाना मत भूलें।

0Shares
loading...

By Admin

You missed