दुर्ग: प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अनुच्छेद 370 के हटाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा सरकार ने जो निर्णय लिया है वो ठीक निर्णय नहीं है। कश्मीरियों के साथ जोर जबर्दस्ती करने की जगह विषय पर चर्चा करनी चाहिए थी। लोकसभा चुनाव में मिले अपार बहुत की वजह से भाजपा जबर्दस्ती अपना निर्णय थोप रही है। कांग्रेस पार्टी इस पर क्या रूख अपनाती है वो राष्ट्रीय स्तर की बात है और जो वो रुख अपनाएगी वो सब हमारे कांग्रेस दल का रूख होगा।

बतादें की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर पर ऐतिहासिक और अभूतपूर्व फैसला लिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार 5 अगस्त को राज्यसभा में दो अहम संकल्प पेश किए। इस संकल्प में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने और जम्मू-कश्मीर राज्य को दो भागों में बांटने का संकल्प शामिल है।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर पर चल रही तमाम अटकलें, अफवाहें और कयासों पर अब विराम लग गया है। जहां अनुच्छेद-370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश होगा। इस प्रदेश की अपनी विधायिका होगी। जबकि लद्दाख अब जम्मू-कश्मीर से अलग एक केंद्र शासित प्रदेश होगा। लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी।

0Shares
loading...

By Admin

You missed