रायपुर, 19 मई 2020

कोविड-19 संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन ने पूरी दुनिया में एक ठहराव ला दिया है। 31 मई के बाद जब देश से लॉकडाउन पूरी तरह उठ जाएगा तब नौकरी, बाजार और जीविकोपार्जन से जुड़ी चीजों के लिए अधिक उग्र और तेज प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। लॉकडाउन पीरियड ने हजारों लोगों को बेरोजगार कर दिया है। लाखों लोगों को बेघर कर दिया है। तमाम छोटे-मोटे उद्योग धंधे-फैक्ट्रियों पर ताले लगवा दिये हैं।

18 मई से कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन में दी गईँ रियायतें बाजार में कंपनियों और उद्योगों के बीच कामगारों को लेकर नए तरीके की रणनीति बनाने का रास्ता लेकर आई हैं। विशेषज्ञों की राय है कि कोविड-19 संक्रमणकाल के बाद बेरोजगारी का दौर लंबे समय तक चलेगा। कंपनियां सिर्फ अपने सर्वश्रेष्ठ पेशेवरों को ही काम पर रखेंगी। फ्रेशर्स के लिए इस दौर में नौकरी पाना और नौकरी कर पाना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में कोविड-19 संक्रमणकाल में नौकरी खोजने के लिए फ्रेशर्स को क्या करना चाहिये। इसकी कुछ टिप्स यहां दी जा रही हैँ।

  1. आक्रामक नेटवर्किंग

नेटवर्किंग हर पेशेवर के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। वर्तमान में लॉकडाउन स्थिति पेशेवर नेटवर्क बनाने का सबसे अच्छा समय है। नौकरी चाहने वाले लोगो के लिए ये जरूरी है कि वे उन लोगों को जोड़ना शुरु करें जो समान मूल हित साझा करते हैं या ऐसे पेशेवरों से नेटवर्किंग बढ़ाएं जिनके साथ आपने बातचीत की है। इन लोगों के साथ तालमेल विकसित करने से आपको अपने डोमेन से संबंधित विभिन्न चीजों को समझने में मदद मिलेगी।

  1. अपने कौशल को पहचानें

एक फ्रेशर होने के नाते, अपनी यात्रा शुरू करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। हालांकि सही कौशल और दक्षताओं के होने से आप सपने देख सकते हैं। आपके क्षेत्र में नियोक्ताओं द्वारा सबसे अधिक मांग की जाने वाली स्किल्स की पहचान करना महत्वपूर्ण है। आप अपने स्किल्स को बढ़ाकर और उनके बारे में ज्यादा जानकारी जुटाकर नई शुरुआत कर सकते हैं।

  1. इंटर्नशिप करें

इंटर्नशिप हमेशा पेशेवर सीढ़ी पर चढ़ने में सहायक होती है और काम की नैतिकता की बेहतर समझ विकसित करती है। इस लॉकडाउन के बीच इंटर्नशिप कार्यक्रमों मे शिरकत करने से आपको एक बूस्ट मिल सकता है।

  1. मॉक इंटरव्यू का अभ्यास करें

आप लॉकडाउन समय का उपयोग मॉक इंटरव्यू के अभ्यास के लिए कर सकते हैं जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करेगा। आप विभिन्न साक्षात्कार ट्यूटोरियल का विश्लेषण कर सकते हैँ। ऐसा करने से आपको साक्षात्कार के दौरान होने वाली झिझक मिटाने में मदद मिलेगी।

  1. कैरियर के अन्य विकल्पों का भी पता लगाएं

इस अभूतपूर्व समय में, अपने सपनों की नौकरी ढूंढना एक कठिन काम हो सकता है। इसलिए, अन्य कैरियर विकल्पों का पता लगाने और अपनी नौकरी की खोज को अधिक यथार्थवादी तरीके से करने की सलाह दी जाती है। इसलिए, जब आप अपने सपनों की नौकरी के लिए शिकार कर रहे हैं, तो उन अवसरों पर नज़र रखें जो आपके दरवाजे पर दस्तक देते हैं।

 

0Shares
loading...

You missed