नई दिल्ली, 24 जुलाई

मोदी सरकार ने बुधवार को एक दर्जन से अधिक सचिवों का फेरबदल किया। ऊर्जा सचिव अजय कुमार भल्ला को बुधवार को गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी (OSD) नियुक्त किया गया है और वह 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने पर राजीव गौबा के बाद नए केंद्रीय गृह सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी भल्ला तत्काल प्रभाव से गृह मंत्रालय में शामिल हो जाएंगे और तब तक ओएसडी के रूप में कार्य करते रहेंगे, जब तक कि गौबा सेवानिवृत्त नहीं हो जाते।

भल्ला का अगस्त 2021 तक केंद्रीय गृह सचिव के रूप में दो साल का कार्यकाल होगा। सरकार ने 1985 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी अतनु चक्रवर्ती को आर्थिक मामलों के विभाग का सचिव नियुक्त किया। वहीं सुभाष चंद्र गर्ग नए ऊर्जा सचिव होंगे।

अंशु प्रकाश को अरुणा सुंदरराजन के स्थान पर दूरसंचार में नया सचिव नियुक्त किया गया है। एक अन्य गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी पीडी वाघेला को सचिव, फार्मास्युटिकल बनाया गया है, जबकि उनके बैचमेट और वर्तमान में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के प्रमुख गुरुप्रसाद महापात्र को वाणिज्य मंत्रालय में उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग का सचिव बनाया गया है।

रवि कपूर नए कपड़ा सचिव हैं और अतुल चतुर्वेदी नए पशुपालन और डेयरी सचिव होंगे। आर एस शुक्ला सचिव, संसदीय कार्य और जीवी वेणुगोपाल सरमा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में सदस्य-सचिव होंगे। शुक्ला वर्तमान में पश्चिम बंगाल में अपने कैडर में सेवारत हैं।

सरकार ने 1986 बैच के एक दर्जन आईएएस अधिकारियों को उनकी पोस्टिंग में सचिव स्तर तक पदोन्नत किया है जहां वे वर्तमान में अतिरिक्त सचिव थे। लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर फिर से सत्ता पर काबिज होने वाले नरेंद्र मोदी सरकार ने शीर्ष नौकरशाही में यह पहला फेरबदल किया है। इस फेरबदल में 1984, 1985 और 1986 बैच के आईएएस अधिकारी शामिल हैं।

0Shares
loading...

You missed