जयपुर
राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय (आई सी डी एस) परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निदेशक आईसीडीएस ओ पी बुनकर द्वारा शपथ दिलवाई गई। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निर्धारित प्रारूप अनुसार राजस्थान की महान परंपराओं का सम्मान एवं निर्वहन करते हुए राज्य के विकास एवं खुशहाली में सक्रिय भागीदार बनने की शपथ ली।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा नव संवत् चौत्र शुक्ल प्रतिपदा को राजस्थान दिवस के सप्ताह-पर्यंत आयोजन के रूप में मनाने की घोषणा की गई है। परंपरा के अनुसार, प्रतिवर्ष 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है। 30 मार्च 2025 को राजपत्रित अवकाश होने के कारण, दिनांक 28 मार्च 2025 को ‘राजस्थान दिवस सप्ताह-पर्यंत उत्सव‘ के हिस्से के रूप में उक्त शपथ समारोह का आयोजन किया गया।