रायपुर, 20 सितंबर 20 20

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चे के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने पलटवार किया है। धनंजय ठाकुर ने कहा कि भाजपाइयों को अगर कुछ वाकई में जलाना है तो उन्हें किसान विरोधी तीन काले अध्यादेशों की प्रतियों को जलाना चाहिये। ठाकुर ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार किसानों को धान की 2500 रुपये कीमत दे रही है।  जबकि पिछली भाजपा सरकार में डॉ. रमन सिंह ने 2100 रुपये धान की कीमत और 300 रुपये बोनस देने का वादा किया था।

धनंजय ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के लाए किसान विरोधी बिलों का पूरे देश में विरोध हो रहा है। लेकिन छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर किसान विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैँ। धनंजय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया, धान की कीमत 2500 रु दे रही है। बोनस के अंदर की राशि दी जा रही है। दलहन, तिहलन और भूमिहीन किसानों का लाभ पहुंचाया जा रहा है। जबकि वादाखिलाफी तो भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुई थी। भाजपा की सरकार ने  किसानों को 5 हॉर्स पावर तक का पंप मुफ्त देने और बिजली देने का वादा किया था जो कभी पूरा नहीं हुआ। मोदी सरकार ने किसानों को स्वामीनाथन कमेटी के सिफारिश के अनुसार लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का वादा किया था जो अब तक पूरा नही हुआ। सस्ते दरों पर रसायनिक खाद सस्ती डीजल सहित किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया गया था लेकिन काला कानून लाकर कृषि क्षेत्र को पूंजीपतियों के हाथों में गिरवी रखने का काम मोदी सरकार कर रही है। एकात्म परिसर में बैठकर मोदी सरकार के द्वारा लाए गए किसान विरोधी काला कानून का समर्थन करने वाले तथाकथित किसान हितैषी किसानों के बीच में अध्यादेश को लेकर जाएं तब पता चलेगा किसानों में कितना आक्रोश है।

 

0Shares
loading...

You missed