रायपुर, 15 जून 2022

जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा विकासखंड के गांव पिहरीद में 11 वर्षीय बालक राहुल साहू को सुरक्षित निकालने के लिए किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन देश का सबसे लंबा चलने वाला सफल रेस्क्यू बन गया है। बोरवेल से राहुल के बाहर आने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उसके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जांजगीर से बिलासपुर तक ग्रीन कॉरीडोर बनाकर राहुल को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

105 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन बेहत चुनौतीपूर्ण था। लेकिन बचाव दलों की समझदारी, धैर्य और साहस से ये पूरा हो पाया। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसईसीएल, छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस, भारतीय सेना, चिकित्सा दल और प्रशासनिक अधिकारियों समेत बचाव दल में शामिल हर टीम और हर व्यक्ति का धन्यवाद किया है।

इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब आज अपोलो अस्पताल में भर्ती राहुल साहू को देखने पहुंचे तो अस्पताल में भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा। जनप्रतिनिधि, अधिकारी, डॉक्टर, स्टाफ, हर किसी की आंखें नम हो गयीं।  मुख्यमंत्री को सामने देखकर राहुल की माँ गीता के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे । गीता ने मुख्यमंत्री से कहा आप हमारे लिये भगवान समान हैं । आपकी टीम ने पत्थरों को चीरकर मेरे बेटे की जान बचायी है । किसी ने ना भूख देखी ना प्यास और ना ही एक पल के लिए कोई सोया । जब तक राहुल बाहर नहीं आ गया सभी लोग ऐसे लगे रहे जैसे उनका बेटा फंसा हो । आप सब को, आपके बच्चों को हमारा परिवार जीवन भर दुआएं देगा ।

मुख्यमंत्री करीब 5 मिनट तक आईसीयू में रुके और मां की बातें ध्यान से सुनते रहे । पूरे समय गीता के आंसू नहीं रुके और हाथ जोड़े खड़ी रहीं । मुख्यमंत्री ने राहुल की मां के सर पर स्नेह पूर्वक हाथ रखकर सांत्वना दी और कहा कि ये हमारा फर्ज था । हमारे लिए एक एक नागरिक जान अनमोल है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वास्तव में पूरी रेस्क्यू टीम ने असाधारण काम किया है । लेकिन ये हमारा फर्ज था । बघेल ने कहा कि राहुल की पढ़ाई की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी , आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है । मुख्यमंत्री ने डॉक्टर्स को राहुल का बेहतर और समुचित इलाज करने के निर्देश भी दिये ।

इधर छत्तीसगढ़ की नव निर्वाचित सांसद रंजीत रंजन ने बोरवेल में फंसे राहुल को सकुशल बाहर निकालने पर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उन्हें बधाई और साधुवाद दिया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली में रहते हुए भी जिस तरह से बचाव अभियान के दौरान पल पल की जानकारी ले रहे थे, उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है।

0Shares
loading...

You missed