रायपुर: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग NMC विधेयक 2019 के खिलाफ देशभर के लगभग तीन लाख डॉक्टर बुधवार को दिन भर हड़ताल पर रहे। NMC के विरोध में इंडियन मेडिकल असोसिएशन के देशव्यापी हड़ताल की वजह से देश भर के ज्यादातर अस्पतालों की OPD सेवाएं बंद रहीं।

बता दें कि यह बिल मेडिकल काउंसिल की जगह लेगा और इसमें कई बदलाव किए गए हैं। जिसका IAM विरोध कर रहा है। अब तक मेडिकल शिक्षाए मेडिकल संस्थानों और डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित काम मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की जिम्मेदारी थी, लेकिन बिल पास होने के बाद NMC विधेयक मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की जगह लेगा। बिल के तहत 3.5 लाख नॉन मेडिकल लोगों को लाइसेंस देकर सभी प्रकार की दवाइयां लिखने और इलाज करने का कानूनी अधिकार दिया जा रहा है। जिसका डॉक्टर विरोध कर रहे हैं।

0Shares
loading...

By Admin

You missed