नई दिल्ली, 21 जुलाई 2024
आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पैकेज की जानकारी दी है. इस पैकेज की शुरुआत हावड़ा रेलवे स्टेशन से होगी. पैकेज में यात्रियों को जाने-आने की रेल यात्रा, ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए ब्रेकफास्ट की व्यवस्था की जाएगी. आईआरसीटीसी के इस 3 रात और 4 दिन वाले टूर पैकेज के माध्यम से पर्यटक पुरी में विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क में विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Puri Jagannath Dham Yatra-Confirmed Ticket-Vande Bharat (EHR128)
डेस्टिनेशन कवर- चिल्का, कोणार्क और पुरी
कितने दिन का होगा टूर- 3 रात और 4 दिन
रवाना होने की तारीख- हर शनिवार
मील प्लान- ब्रेकफास्ट
इस लिंक से चेक कर सकते हैं पैकेज-
https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EHR128
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है. पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप 8595904074/8100829002 पर संपर्क कर सकते हैं.