रायपुर,26 अगस्त 2020

रायपुर जिले के ग्राम बरौदा में हर वर्ष की भांति इस बार भी गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है। श्री विध्नहर्ता गणेशोत्सव समिति की ओर से गणेश पंडाल सजाया गया है। जिसमें 5 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा विराजित की गई है।

श्री विध्नहर्ता गणेशोत्सव समिति के सदस्य और बरौदा निवासी संदीय यादव ने बताया कि ये लगातार 12वां वर्ष है जब गांव में गणेशजी विराजे हैं। संदीप यादव ने कहा कि गणेश पंडाल में गणेश जी के दर्शनों को आने वाले भक्तों के लिए दर्शनों की विशेष व्यवस्था की गई है। हैंड सेनिटाइजर करने और मास्क लगा होने पर ही भक्तों को पंडाल में प्रवेश दिया जाता है। इस दौरान  गणपति के दर्शनार्थियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाता है। एक बार में सिर्फ एक ही भक्त को दर्शन करने की अनुमति है। संदीप यादव ने बताया कि सुबह और शाम को होने वाली पूजा में ग्रामीण गणपति से प्रदेश की सुख,शांति और समृद्धि के साथ-साथ कोरोना वायरस महामारी से जल्द निजात दिलाने की गुहार लगाते हैं।

श्री विघ्नहर्ता गणेशोत्सव समिति के सदस्यों में शेखू हिरवानी, टिकेंद्र हिरवानी, जय हिरवानी, कुलदीप वर्मा, सागर साहू , गंगा साहू, राजा यादव, गोविंद धीवर, गोपू साहू, राजा साहू, मयंक हिरवानी, लोकेश यादव, राकेश यादव, नीलकंठ साहू शामिल हैं।

 

0Shares
loading...

You missed